देवरिया पुलिस की कामयाबी, डेढ़़ सौ गायब मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे

देवरिया पुलिस की कामयाबी, डेढ़़ सौ गायब मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे











देवरिया पुलिस ने साइबर सेल की मदद से करीब 17 लाख रुपये के 151 मोबाइल बरामद किया है। शुक्रवार को ये मोबाइल संबंधित लोगों को पुलिस लाइन में बुलाकर सौंपा गया। गायब मोबाइल पाकर महिला और पुरुषों के चेहरे खिल गए। इस सफलता पर एसपी डा श्रीपति मिश्र ने साइबर टीम को  दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।


एसपी ने बताया कि साइबर सेल को गायब मोबाइल बरामद करने की भी जिम्मेदारी दी गई है। सेल को प्रतिमाह 100 मोबाइल बरामद करने का लक्ष्य दिया गया है। साइबर सेल की टीम ने इस वर्ष जनवरी और फरवरी माह में 151 मोबाइल को बरामद किया है। जिनकी कीमत करीब 17 लाख रुपये की है। एसपी ने बरामद मोबाइल को पीड़ितों को सौंपा। एसपी ने बताया कि अब थानों में भी मोबाइल गिरने या गायब होने की सूचना जीडी में दर्ज कर साइबर सेल को भेजा जा रहा है। जिससे जल्द से जल्द मोबाइल की बरामदगी की जा सके।  


इन्हें दिए गए मोबाइल


पुलिस लाइन के सभागार में गीता देवी, अनुप्रिया श्रीवास्तव, वैदही देवी, नायक गोड़ की पत्नी, मुन्ना राजभर की पत्नी, मृत्युजंय कुशवाहा, जसवंत सिंह, रामसेवक, डा.कृष्ण मुरारी तिवारी, आदर्श गुप्ता, दीपक शर्मा, गंगा सागर समेत 120 लोगों को मौबाइल सौंपा गया। शेष 31 लोग किसी कार्य के चलते मोबाइल लेने नहीं आ सके।














  •  

  •  

  •  

  •  




Popular posts