डायलिसिस यूनिट के आरओ प्लांट की मरम्मत शुरू

डायलिसिस यूनिट के आरओ प्लांट की मरम्मत शुरू


बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट के आरओ प्लांट की मरम्मत शुरू हो गई। गुरुवार को दिन भर इंजीनियर व कर्मचारी जुटे रहे। आरओ के वेसल को बदला जा रहा है।


बीआरडी में आठ बेड की डायलिसिस यूनिट संचालित हैं। यहां 550 से अधिक मरीज पंजीकृत हैं। इनमें से ज्यादातर गरीब परिवार के हैं। यूनिट पिछले नौ दिनों से बंद है। यूनिट का आरओ प्लांट खराब हो गया है। डायलिसिस मशीनों को साफ पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।


खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया कॉलेज प्रशासन


बीआरडी में डायलिसिस ठप होने से किडनी के मरीजों को होने वाली पीड़ा को बुधवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद मामले को प्राचार्य ने संज्ञान में लिया। बुधवार को ही डायलिसिस के इंतजार में मरीज ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर प्राचार्य ने जल्द से जल्द आरओ बनवाने का निर्देश दिया।


गुरुवार को शुरू हुआ काम


बीआरडी प्रशासन ने आरओ प्लांट की मरम्मत का ठेका मेडिलेक्स कंपनी को दिया है। प्राचार्य के सख्त रूख के बाद गुरुवार को फर्म के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया।


दो दिन में पूरा होगा काम


मेडिलेक्स के इंजीनियर अवधेश ने बताया कि आरओ प्लांट का लेवल पाइप खराब हो गया है। वेसल भी बिगड़ा है। इसे बनाने में दो दिन लगेंगे। इसके बाद डायलिसिस यूनिट का संचालन शुरू हो सकता है।